Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Dec, 2024 06:30 PM
मध्य प्रदेश की हरदा पुलिस ने गिरमिट गैंग को पकड़ा था
हरदा। (राकेश खरका): मध्य प्रदेश की हरदा पुलिस ने गिरमिट गैंग को पकड़ा था आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के बताए हुए स्थान से सोना चांदी एवं साड़ी, कंबल जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया और जब उनसे पूछताछ की तो कई चोरियों के खुलासे आरोपियों ने कर दिए हैं, पुलिस को फिलहाल 6 लाख 50 हजार का माल आरोपियों से प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें कि हरदा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए गिरमिट गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ा था और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया था और जब उनसे पूछताछ की गई तो 8 चोरी का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके बताए गए स्थान पर से सोना चांदी के जेवरात सहित कंबल और साड़ियां भी प्राप्त की है। पुलिस ने बताया है कि लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए का माल मिला है। पुलिस ने आरोपियों से आगे की पूछताछ शुरू कर दी है और पुलिस को उम्मीद है कि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।