Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jan, 2026 03:02 PM

जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
सिंगरौली. (अंबुज तिवारी): जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। रीवा लोकायुक्त की टीम ने सरई तहसील में पदस्थ एक तहसील बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनुआ वृत्त में पदस्थ बाबू लखपति सिंह पर एक काम के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और जैसे ही बाबू ने 3 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
कार्रवाई के दौरान तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई के बाद से जिले के राजस्व विभाग में खलबली मची हुई है। आमजन में लोकायुक्त की इस सख्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है, वहीं रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों में डर का माहौल देखा जा रहा है।