बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा में हड़कंप: काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, बड़ा हादसा टला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 08:42 PM

chaos at bhilai hanumant katha as dhirendra shastri s convoy vehicles collide

दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुई। 25 से 29 दिसंबर तक चले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों...

दुर्ग (हेमंत पाल): दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुई। 25 से 29 दिसंबर तक चले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

सोमवार को कथा के अंतिम दिन समापन से ठीक पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम स्थल से रवाना होते समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, काफिला जैसे ही आगे बढ़ रहा था, तभी एक युवक अचानक गाड़ियों के सामने आ गया। युवक खुद को शास्त्री जी का भक्त बता रहा था और काफिले के बेहद करीब पहुंच गया। युवक को बचाने के प्रयास में डिफेंडर वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके कारण पीछे चल रही दो इनोवा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में तीनों वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

कार में सवार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय सहित काफिले में मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और आयोजकों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। घटना के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से भावुक अपील करते हुए कहा ‘श्रद्धा जरूरी है, लेकिन जल्दबाज़ी और जोखिम भरे कदम न उठाएं। आप सभी की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।’

कथा के दौरान एक और भावुक घटना
इसी आयोजन के दौरान एक युवती द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का मामला भी सामने आया। बताया जा रहा है कि शास्त्री जी से मुलाकात न हो पाने पर युवती ने अपने हाथ को काट लिया। सूचना मिलते ही आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया। समय रहते इलाज मिलने से युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से स्पष्ट किया कि वे किसी चमत्कार के लिए नहीं, बल्कि भगवान हनुमान की भक्ति और कथा के प्रचार के उद्देश्य से आए हैं और सभी से संयम व समझदारी बनाए रखने की अपील की। श्रद्धा, भक्ति और सतर्कता के बीच हनुमंत कथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!