Edited By Desh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 04:11 PM

भोपाल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में SC विभाग ने मोर्चा संभालते हुए पावर का अहसास कराया है । SC विभाग ने सीएम मोहन यादव पर बाबा अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।
भोपाल (इजहार खान): भोपाल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में SC विभाग ने मोर्चा संभालते हुए पावर का अहसास कराया है । SC विभाग ने सीएम मोहन यादव पर बाबा अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश के सीएम मोहन यादव हैं लेकिन फिर भी भीम राव अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। बाबा साहब के पुतले जलाए जा रहे हैं और संविधान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्वालियर में बाबा साहब का अपमान करने वालों को मोहन सरकार सरंक्षण दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी मोहन यादव का फोटो जलाया है लेकिन यही होता रहा तो पूरे प्रदेश में पुतले जलाए जाएंगे।
बाबा साहब के सम्मान के लिए जान भी दे देगें-प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा अंबेडकर के चाहने वाले पूरे देश में हैं और जब भी सम्मान पर बात आएगी तो जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा। ग्वालियर के फर्जी एडवोकेट के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई हो।
दरअसल भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज सावित्री बाई फुले की जयंती गरिमामय ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग की नवगठित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण एवं नियुक्ति आदेश वितरण समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। समारोह में प्रदीप अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी और महेंद्र बौद्ध सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के संघर्षों को याद करते हुए संगठन की मजबूती और दलित अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।