Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2025 03:13 PM

अंग्रेजी नव वर्ष के प्रारंभ होने के अवसर पर बागेश्वर धाम में लाखों भक्तों का तांता लगा हुआ है। दावा है कि लाखों श्रद्धालु बागेश्वर धाम के होटल, धाम पहुंच चुके हैं, जो अपने दिन की शुरुआत बागेश्वर बाबा का आशिर्वाद लेकर करेंगे...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : अंग्रेजी नव वर्ष के प्रारंभ होने के अवसर पर बागेश्वर धाम में लाखों भक्तों का तांता लगा हुआ है। दावा है कि लाखों श्रद्धालु बागेश्वर धाम के होटल, धाम पहुंच चुके हैं, जो अपने दिन की शुरुआत बागेश्वर बाबा का आशिर्वाद लेकर करेंगे। इसे लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब समय बदल गया है। पहले का युवा पब, होटल में शराब का सेवन कर नए साल का उत्साह मानता था। आज का युवा भगवान का चरणामृत ग्रहण कर नव वर्ष मना रहा है।
वीडियो :
बागेश्वर बाबा ने कहा कि अब लोग पब, होटल और मकबरा नहीं जा रहे बल्कि वे देश के धार्मिक स्थलों में जाकर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं। अयोध्या, मथुरा काशी से लेकर महाकाल और बागेश्वर धाम तक लोग अपनी आस्था के साथ आ रहे हैं। भगवान के दर्शन कर वे नए साल के साथ जीवन धन्य बना रहे हैं। महाराज श्री ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि लाखों लोग नए वर्ष में बागेश्वर धाम आकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी कर रहे हैं।