ऑनलाइन गेम से हुई पहचान, होटल में त्रिपुंड लगाकर युवती के साथ पहुँचा साहिल अहमद, पकड़ा गया

Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jan, 2026 02:07 PM

online game friendship leads to hotel scandal in ujjain

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक होटल में युवक–युवती को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना देवास गेट थाना क्षेत्र के मालीपुरा स्थित होटल श्री दर्शन की है, जहाँ शनिवार को होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक, होटल के एक कमरे में ठहरे युवक और युवती की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर होटल संचालक ने हिंदू जागरण मंच को जानकारी दी। इसके बाद देवास गेट थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों से पूछताछ शुरू की।

जांच में युवक की पहचान भोपाल के मोमिनपुरा निवासी साहिल अहमद के रूप में हुई है, जबकि युवती जबलपुर की रहने वाली बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों की पहचान और दोस्ती ऑनलाइन मोबाइल गेम ‘फ्री फायर’ के जरिए हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती अपने परिजनों को बिना बताए उज्जैन पहुँची थी।

मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया, जब पुलिस ने पाया कि युवक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए माथे पर त्रिपुंड लगाया हुआ था। होटल के कमरे से फूल और सिगरेट भी बरामद किए गए हैं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया।

घटना की खबर फैलते ही मालीपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में व्यापारी और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एकत्र हो गए, जिससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हालात पर काबू पाया और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, जबकि युवती से अलग कमरे में पूछताछ जारी है। देवास गेट थाना पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!