Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2026 01:52 PM

लड़की पसंद की, मांग में सिंदूरी भी भरा...और किसान ने बड़े ही चाव से अपने शादीशुदा जीवन की शुरुआत की। लेकिन शादी के अभी 8 दिन ही बीते थे कि एक दिन उसने अपनी नई नवेली दुल्हन को घर से भागने...
उज्जैन (विशाल सिंह) : लड़की पसंद की, मांग में सिंदूरी भी भरा...और किसान ने बड़े ही चाव से अपने शादीशुदा जीवन की शुरुआत की। लेकिन शादी के अभी 8 दिन ही बीते थे कि एक दिन उसने अपनी नई नवेली दुल्हन को घर से भागने की फिराक में देखा...दूल्हे राजा के उड़ गए। उसे समझते देर न लगी कि शादी के नाम पर उसके साथ बहुत बड़ा खेल हो गया है। दरअसल, उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किसान से 1.40 लाख रुपए लेकर शादी कराई गई, लेकिन शादी के महज आठ दिन बाद ही दुल्हन घर से भागने की कोशिश करने लगी। दूल्हे की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
मसवाडियाधार गांव निवासी 30 वर्षीय किसान दिलीप पिता रणछोड़ खंडिया विवाह के लिए युवती की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान परिचितों के जरिए उनकी मुलाकात गजनीखेड़ी के चामुंडामाता मंदिर में खाचरौद निवासी मुकेश, बिरलाग्राम के लखन और भोपाल में रह रही युवती पायल से कराई गई। दलालों ने शादी तय कराने के बदले 1 लाख 40 हजार रुपए की मांग की, जिसमें से 90 हजार रुपए पहले ही ले लिए गए।
20 जनवरी को गजनीखेड़ी मंदिर में माला पहनाकर दिलीप और पायल की शादी कराई गई। शादी के बाद पायल दिलीप के घर रहने लगी। लेकिन 29 जनवरी को वह अचानक घर से भागने की कोशिश करने लगी। दिलीप ने उसे देख लिया और समझदारी दिखाते हुए दलाल को बुलाने के बहाने मौके पर बुलाया। इसके बाद दुल्हन और दलाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पायल मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली है और भोपाल में अपने चाचा के यहां रह रही थी। मामले में खाचरौद निवासी मुकेश, राजस्थान निवासी जुनेद उर्फ अमन और लखन आरोपी हैं। पुलिस ने मुकेश और जुनेद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लखन की तलाश जारी है। पुलिस पूरे गिरोह की भूमिका की जांच कर रही है।