डेढ़ करोड़ की चोरी का बड़ा खुलासा, जमीन में गाड़कर छिपाई 46 किलो चांदी बरामद

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2026 08:39 PM

major breakthrough in 1 5 crore theft case 46 kg of silver recovered hidden b

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से हुई करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी चोरी का शिवपुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जमीन में गाड़कर छिपाई...

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से हुई करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी चोरी का शिवपुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जमीन में गाड़कर छिपाई गई 46 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 53 लाख रुपये बताई जा रही है। यह चोरी 26–27 जुलाई की दरमियानी रात को कोलारस के सदर बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई थी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।

PunjabKesari

200 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई थीं। जांच के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए।

चांदी बेचते समय आरोपी गिरफ्तार

लगातार जांच के बाद 20 जनवरी को पुलिस ने आरोपी अमन रावत को चोरी का माल बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर चोरी की गई चांदी बरामद की गई। जांच में सामने आया कि इस वारदात को मामा-भांजे समेत चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इनमें से दो आरोपी फिलहाल गिरफ्तार हैं, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

PunjabKesari

पकड़े जाने के डर से जमीन में गाड़ी चांदी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से चोरी की गई चांदी को जमीन में गड्ढे खोदकर गाड़ दिया था और चांदी के दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे थे।
पैसों की जरूरत पड़ने पर आरोपी अमन रावत ने कुछ चांदी बेचने की कोशिश की, इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

दो जगहों से हुई बरामदगी

  • अमन रावत की निशानदेही पर खोंकर गांव में ठाकुर बाबा के चबूतरे के पास जमीन खोदकर चांदी निकाली गई।
  • वहीं अभिषेक रावत की निशानदेही पर उसके गांव से भी जमीन में गाड़ी गई चांदी बरामद की गई।

इस तरह पुलिस ने कुल 46 किलो चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!