बड़वानी में निजी बैंक में चोरी के प्रयास का मामला, पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2024 08:01 PM

police disclosed the case of attempted theft in private bank

बड़वानी के सेंधवा शहर थाना पुलिस ने शहर की SK फाइनेंस कंपनी में हुए चोरी के प्रयास का खुलासा कर दिया है

बड़वानी। (संदीप कुशवाह): मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाना पुलिस ने शहर की SK फाइनेंस कंपनी में हुए चोरी के प्रयास का खुलासा कर दिया है। 10 दिनों में सायबर सेल और थाना सेंधवा शहर की संयुक्त टीम ने बैंककर्मी मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि चोरी का मास्टरमाइंड SK Finance में ही कार्यरत कर्मचारी बादल आमकरे है, जिसने अपने भाई रोहित आमकरे, दोस्त शेखर चितावले और जीजा महेन्द्र सोलंकी के साथ मिलकर बैंक की तिजोरी में रखे 24 लाख रुपये चोरी करने की योजना बनाई थी। 

आरोपियों ने कंपनी की तिजोरी को कटर मशीन और औजारों से तोड़ने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस की प्रभावी गश्त के चलते वे चोरी को अंजाम देने में नाकाम रहे और मौके से भाग गए। पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड बादल आमकरे ने बताया कि कंपनी में 5 दिसंबर को कैश कलेक्शन के चलते बड़ी रकम जमा थी, जिसे चुराने के लिए उसने अपने मिस्त्री दोस्त शेखर चितावले को शामिल किया।

PunjabKesari सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में, सायबर सेल और सेंधवा पुलिस की टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेकर आरोपियों की पहचान की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया घटना में प्रयुक्त औजारों को जब्त किया है वहीं सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!