धर्मांतरण का दबाव बनाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सास, ससुर, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार
Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2024 03:33 PM
धमतरी जिले के ग्राम पोटीयाडही में एक युवक ने पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाएं जाने से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के ग्राम पोटीयाडही में एक युवक ने पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाएं जाने से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फांसी लगाने वाले युवक का नाम लीनेस साहू (30) था। लीनेस का शादी 7 सितंबर 2023 में करुणा साहू के साथ हुई थी। लीनेस ने और उनके माता-पिता और अन्य परिजनों के द्वारा प्रताड़ित होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली थी।
युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में धर्मांतरण को लेकर उनके ऊपर बनाए जा रहे दबाव का जिक्र किया गया था। वहीं मृतक लीनेश साहू के परिजनों की शिकायत के आधार पर अर्जुनी थाना में इसकी शिकायत भी की गई थी।
इसी के आधार पर अर्जुनी थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर और मृतक युवक के मोबाइल में डाले हुए स्टेटस को देखते हुए मृतक युवक की पत्नी करुणा साहू, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही धर्मांतरण के लिए दबाव डालकर प्रताड़ित करने के आरोप में अर्जुनी पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Related Story
दामाद ने मौसा ससुर की लाठी डंडों से की पिटाई हुई मौत,जानिए पूरा मामला
मुरैना ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर किया मामला दर्ज, 5 आरोपी गिरफ्तार
बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, वारदात के चंद घंटे बाद दो आरोपी गिरफ्तार
पति से अनबन के बाद महिला ने मौत को लगाया गले, कुएं में कूदकर की आत्महत्या
दतिया में 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पुलिस जांच में जुटी
जनसुनवाई में महिला ने कलेक्टर परिसर में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, मचा हड़कंप
गैंगरेप के बाद 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, दरिंदों ने दी थी वीडियो वायरल करने की धमकी
पुलिसकर्मी बनकर दुकान में पहुंचा युवक, बोला - कपड़े SDM मैडम के पति को दिखाने हैं, हो गया रफूचक्कर
सिवनी में मवेशी चराने गए युवक को बाघ ने बनाया शिकार, जंगल में धड़ से अलग मिला सिर
ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में युवक की मौत, ससुराल से वापस लौट रहा था युवक