Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2025 07:00 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में कल रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ लड़कियों ने मोहल्ले में उत्पात मचाते हुए लोगों पर एसिड जैसा लिक्विड
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में कल रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ लड़कियों ने मोहल्ले में उत्पात मचाते हुए लोगों पर एसिड जैसा लिक्विड फेंक दिया और ब्लेड से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल पांच आरोपी लड़कियों को हिरासत में लिया, जिनमें तीन बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं।
मोहल्लेवालों ने पहले समझाया, फिर बढ़ा विवाद
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक, इन लड़कियों की करतूतों को लेकर पहले से ही स्थानीय लोगों में नाराज़गी थी। जब मोहल्लेवाले इन्हें समझाने पहुंचे, तो बहसबाज़ी बढ़ गई। अचानक गुस्से में आकर लड़कियों ने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर एसिड जैसा तरल फेंक दिया, और ब्लेड से भी हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए।
रात में ही दर्ज हुई एफआईआर, तुरंत गिरफ्तारी
घटना के बाद डर और आक्रोश से भरें लोग सीधे कोतवाली थाने पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने रात में ही सभी आरोपी लड़कियों को पकड़ लिया। मोहल्लेवालों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। नाबालिग लड़कियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
हरिजन मोहल्ले में दहशत का माहौल
हरिजन मोहल्ले में हुए इस हमले ने पूरे इलाके को सहमा दिया है। लोगों ने बताया कि पत्थरबाज़ी, एसिड फेंकने और ब्लेड से वार की वजह से हालात अचानक विस्फोटक हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।