Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Dec, 2025 02:27 PM

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। 4 महीने से लापता चल रही नवविवाहिता कामिनी निषाद की लाश उसके ही ससुराल के सेप्टिक टैंक से मिली। घर के भीतर पिछले कुछ दिनों से उठ रही तेज बदबू ने इस खौफनाक राज़ पर से पर्दा उठा दिया।
लव मैरिज के 6 महीने… और फिर गायब!
कामिनी और भोजराज पटेल एक-दूसरे को पसंद करते थे। परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों ने जुलाई 2025 में लव मैरिज की और कामिनी ससुराल में ही रहने लगी।
लेकिन शादी के सिर्फ दो महीने बाद, सितंबर में कामिनी अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।
भोजराज ने उसे खुद ढूंढने की कोशिश की, रिश्तेदारों और आसपास गांवों में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थकहारकर उसने 7 नवंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच कर ही रही थी कि गांव से उठी बदबू ने पूरे मामले का रुख बदल दिया।
तेज बदबू ने खोला मामला – सेप्टिक टैंक में शव मिलने से मचा हड़कंप
ग्रामीणों ने जब घर के आसपास दुर्गंध महसूस की तो उन्हें शक हुआ। जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक की जांच कराई। टैंक खुलते ही सभी के होश उड़ गए अंदर कामिनी का सड़ा-गला शव मिला।
गांव में हड़कंप मच गया। लोग रो पड़े कि आखिर 4 महीने से जिस महिला की तलाश थी, उसकी लाश घर के भीतर ही बंद थी।
ससुर पर हत्या का शक - पूरी ससुराल हिरासत में
ग्रामीणों का कहना है कि कामिनी की ससुराल में अक्सर विवाद होता था और परिवार वाले शादी से खुश नहीं थे। इसी वजह से ससुर जहर पटेल पर हत्या का शक जताया गया है।
पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम बताएगा सच्चाई - पुलिस की जांच जारी
एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने कहा -
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये साफ होगा कि कामिनी की हत्या की गई या मौत किसी और कारण से हुई। जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।