Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Dec, 2025 04:06 PM

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई जारी है
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई जारी है, इसके बावजूद रिश्वतखोरों के हौसले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां अपर कलेक्टर कार्यालय में तैनात स्टेनो मोनू शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी स्टेनो ने जमीन संबंधी मामले में फरियादी से कुल 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसी के पहले किश्त के रूप में वह 5 हजार रुपए ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, लोकायुक्त की यह कार्रवाई जारी है और मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है।