Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 03:06 PM
महिला के द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने और जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस कंट्रोल रूम पर एक महिला के द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने और जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया, फिलहाल इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला को यह करते हुए देख लिया तो तुरंत उसे बचा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, तो वहीं पूरे ही मामले की जानकारी जब छोटी ग्वाल टोली पुलिस को लगी तो छोटी ग्वाल टोली पुलिस भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। यह पूरा मामला इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम का है। जहां शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अचानक एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।
वहीं महिला ने इस दौरान अपने पास मौजूद एक जहर की पुड़िया निकाल कर उसे भी खा ली,फिलहाल जब महिला यह सब कर रही थी तो वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे देख लिया इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और छोटी ग्वाल टोली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। तो वहीं महिला के द्वारा बताया जा रहा है कि उसका पति गोलू जायसवाल के किसी एक अन्य महिला से संबंध हैं जिसको लेकर लगातार महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था और लगातार पति को छोड़ने को लेकर उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी तथा इन्हीं सब बातों से परेशान होकर वह पिछले दिनों कई जगह पर शिकायत भी कर चुकी थी।
लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो आज वह इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची और पार्किंग में ही इस घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। फिलहाल उसे छोटी ग्वाल टोली थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा है, तो वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।