पति से परेशान होकर महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में खाया जहर,आत्महत्या करने का किया प्रयास

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 03:06 PM

troubled by her husband a woman consumed poison in the police control room

महिला के द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने और जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस कंट्रोल रूम पर एक महिला के द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने और जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया, फिलहाल इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला को यह करते हुए देख लिया तो तुरंत उसे बचा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, तो वहीं पूरे ही मामले की जानकारी जब छोटी ग्वाल टोली पुलिस को लगी तो छोटी ग्वाल टोली पुलिस भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। यह पूरा मामला इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम का है। जहां शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अचानक एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।

 वहीं महिला ने इस दौरान अपने पास मौजूद एक जहर की पुड़िया निकाल कर उसे भी खा ली,फिलहाल जब महिला यह सब कर रही थी तो वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे देख लिया इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और छोटी ग्वाल टोली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। तो वहीं महिला के द्वारा बताया जा रहा है कि उसका पति गोलू जायसवाल के किसी एक अन्य महिला से संबंध हैं जिसको लेकर लगातार महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था और लगातार पति को छोड़ने को लेकर उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी तथा इन्हीं सब बातों से परेशान होकर वह पिछले दिनों कई जगह पर शिकायत भी कर चुकी थी। 

PunjabKesariलेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो आज वह इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची और पार्किंग में ही इस घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। फिलहाल उसे छोटी ग्वाल टोली थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा है, तो वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!