शहडोल में कोदो की रोटी और चने का साग खाने से 10 से अधिक ग्रामीण बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2024 10:44 AM

more than 10 people fall ill after eating kodo roti in shahdol

कोदो को लेकर सुर्खियों में रहने वाला शहडोल संभाग एक बार फिर कोदो को लेकर सुर्खियों में है।

शहडोल। (कैलाश लालवानी): कोदो को लेकर सुर्खियों में रहने वाला शहडोल संभाग एक बार फिर कोदो को लेकर सुर्खियों में है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में कोदो की रोटी और चने की साग खाने से अब तक 10 से अधिक आदिवासी ग्रामीण बीमार हो चुके हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। कोदो के सेवन से आदिवासी परिवार के लोगों के लगातार बीमार पड़ने से शहडोल में हड़कंप मचा हुआ है। शहडोल संभाग के उमरिया जिले में कथित तौर पर कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कोदो खाने से इतनी संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने से बबाल मचा हुआ है।  एक ओर जहां सरकार मोटा अनाज कोदो को बढ़ावा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर कोदो के सेवन सेवन से आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में आदिवासी ग्रामीण कोदो की रोटी और चना का साग खाने से लगातार बीमार होकर शहडोल जिला अस्पताल पहुंच रहें है।

 जिला मुख्यालय से सटे ग्राम चाका में एक ही परिवार के रामचरण कोरी , सावित्री ,रामकुमार , राजकुमारी कोरी, 6 और 7 साल के  दो बच्चे रात के खाने में कोदो की रोटी और चाने का साग खाने के बाद से बीमार हो गए, उन्हें मिचलन और चक्कर उल्टी आने लगी,जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए संभागीय मुख्यालय शहडोल के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।  जहां उनका उपचार जारी है। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कोदो की रोटी और चना का साग खाने से मुख्यालय से लगे ग्राम खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला के एक ही परिवार के चार लोग राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदा बाई बीमार होकर जिला अस्पताल पहुंचे थे , की 6 लोग और बीमार हो गए , शहडोल संभाग के उमरिया जिले में कथित तौर पर कोदो खाने से 10 हाथियों के मौत का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद से कोदो को लेकर शहडोल संभाग सुर्खियों में आ गया था एक बार फिर कोदो के सेवन से ग्रामीणों के बीमार होने से लेकर शहडोल सुर्खियों में है। 

PunjabKesariकोदो, एक प्रकार का मोटा अनाज है, ज‍िसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, कोदो की सबसे अच्‍छी बात ये होती है कि ये ग्लूटेन फ्री होता है, वजन घटाने की तैयारी कर रहे लोगों के बीच कोदो म‍िलट काफी पसंदीदा होता है। कोदो मिलेट एक पोषक तत्वों से भरपूर अनाज है, जो स्वास्थ्य के लिए कई फायदे प्रदान करता है। इसे आयुर्वेद में भी गुणकारी माना जाता है। वहीं इस पूरे मामले में CMHO राजेश मिश्रा का कहना है कि कोदो खाने से 6 और लोग बीमार हुए है, जिनका जिला अस्पताल इलाज जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!