Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Dec, 2024 12:54 PM
धमधा में धान सोसाइटी में चोरी करने वाले पारधी गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है।
धमधा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के धमधा में धान सोसाइटी में चोरी करने वाले पारधी गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। बता दें कि पूरे क्षेत्र के सोसायटी केन्द्र में इन दिनों धान की चोरी काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। तभी धान खरीदी केन्द्र घोठा के उपार्जन केन्द्र हीरेतरा पंजीयन क्रमांक 1448 में पारधी चोरों का गिरोह रात 12 बजे आ धमका ,पहले से तैयार चौकीदार व सोसायटी के कर्मचारियों ने ग्रामीणो के सहयोग से चोरों को रंगे हाथ पकड़ा।
जिसमें से 2 चोर मोटरसाइकिल पर धान से भरे बोरे को लादकर ले जाते हुए पकड़े गए है और बाकि चोर मौके से फरार होने में सफल हो गए है। चोर ने कबुला है की उनका 15 से 20 लोगों का गैंग है और यह गैंग लगातार क्षेत्र के अलग-अलग सोसाइटी में धान की चोरी करता है उस धान को यह गैंग किसी व्यापारी के पास बेच देते हैं। फिलहाल आरोपियों को गांव वालों ने पकड़ कर रखा है और धमधा पुलिस को सूचना दी गई है।