Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2024 01:55 PM
शहडोल जिले में चोरी और लूट की घटना लगातार बढ़ रही हैं।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरी और लूट की घटना लगातार बढ़ रही हैं। किसान के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है, किसान अमरेंद्र श्रीवास्तव के घर में 7 लाख से अधिक के जेवरात व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर अलमारी में रखे लाखों के जेवरात सहित नगदी गायब कर फरार हो गए।
इसी प्रकार सराफा व्यापारी से शहडोल में लाखों रुपए के जेवरात की लूट का मामला सामने आया है, मंदिर में दर्शन कर सोने चांदी के जेवरात लेकर ग्राहकों के घर जा रहे सराफा व्यापारी से रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने जेवरात लूट लिए, बाइक सवार लूटेरों ने जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए, इन दोनों मामलों में पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ कार्रवाई करने की बात कह रही है। सिंहपुर थाना क्षेत्र की यह दोनों घटना हैं।