Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Dec, 2025 04:04 PM

छत्तीसगढ़ के धमधा नगर में लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
धमधा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के धमधा नगर में लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धमधा थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ज्ञापन सौंपते हुए राजीव गुप्ता, जो कांग्रेस के दुर्ग जिला महामंत्री हैं, ने साफ शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार हो रही वारदातों से आम नागरिक और व्यापारी वर्ग भय के माहौल में जी रहा है।
थाना प्रभारी युवराज साहू ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
कांग्रेस नेताओं ने नगर पंचायत की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अब तक पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राजीव गुप्ता ने मांग की कि नगर पंचायत तत्काल सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित करे।
साथ ही, कांग्रेस ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार बनने के बाद से पुलिस व्यवस्था कमजोर पड़ी है और अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धमधा नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस और नगर प्रशासन कब तक आरोपियों को पकड़कर लोगों में भरोसा बहाल कर पाता है।