MP कांग्रेस को एक और झटका, इस नेता ने पद से दिया इस्तीफा...

Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2025 02:55 PM

another blow to mp congress this congress leader resigns from his post

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक बड़ी राजनीतिक और खबर सामने आई है। यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजते हुए...

अलीराजपुर : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक बड़ी राजनीतिक और खबर सामने आई है। यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजते हुए उसकी प्रति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, नई दिल्ली को भी प्रेषित की है, जिससे यह मामला हाईकमान तक भी पहुंच गया है।

मुकेश पटेल ने अपना इस्तीफा 6 दिसंबर को लिखा था जिसमें  उन्होंने इस्तीफे का कारण “निजी कारण” बताया है। उन्होंने पत्र में लिखा- व्यक्तिगत कारणों के चलते जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन आगे प्रभावी तरीके से नहीं कर पाएंगे, इसलिए पद छोड़ना उनके लिए आवश्यक हो गया है। हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि पद छोड़ने के बावजूद वे कांग्रेस के सिद्धांतों, नीतियों और आदर्शों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे और एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का कार्य करते रहेंगे। बता दें कि लगभग 5 महीने पहले ही उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इतने कम समय में उनका पद छोड़ना जिले में राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे रहा है।

नए जिला अध्यक्ष की जल्द होगी घोषणा की अटकलें

इस्तीफा सामने आते ही सबकी नजरे मध्य प्रदेश हाइकमान पर टिक गई है। जल्द ही जिले में नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। संभावित दावेदारों के नामों की चर्चा भी शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए सिवनी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता संजय भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!