Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jan, 2026 11:19 AM

मध्यप्रदेश में एक बार फिर ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली को सोशल मीडिया पर मज़ाक बना दिया।
जबलपुर: मध्यप्रदेश में एक बार फिर ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली को सोशल मीडिया पर मज़ाक बना दिया। जबलपुर के लार्डगंज थाना परिसर से सामने आए एक वायरल वीडियो में पुलिस ने हद ही कर दी—जब्त कार को हथकड़ी पहनाकर थाने में खड़ा कर दिया गया।
दरअसल, पुलिस को डर था कि कहीं चोर उनकी नाक के नीचे से ही जब्त कार चोरी न कर ले जाएं। इसी डर में पुलिसकर्मियों ने कार के पहिए में हथकड़ी का एक सिरा फंसाया और दूसरा सिरा पीछे की सीट के हैंडल में जकड़ दिया। यह नज़ारा जिसने भी देखा, हैरान रह गया।
वीडियो वायरल, पुलिस ट्रोल
कार को हथकड़ी लगे हुए दो दिन बीत गए। शुक्रवार को जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस की जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। मामला अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया।
अफसरों ने लिया संज्ञान
कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव ने लार्डगंज थाना प्रभारी नवल किशोर आर्य से जवाब-तलब किया। इसके बाद आनन-फानन में कार से हथकड़ी हटवाई गई और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई गई।
नशे में पकड़ा गया था चालक
जानकारी के मुताबिक, वाहन चेकिंग के दौरान प्रथम कुमार नामक युवक कार चला रहा था, जो नशे की हालत में पाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर कार जब्त की थी।
नियमों पर भी सवाल
पुलिस मैनुअल और SOP के मुताबिक जब्त वाहनों की सुरक्षा थाने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन हथकड़ी जैसे उपकरणों का इस तरह इस्तेमाल नियमों के खिलाफ माना जाता है। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों से पुलिस की ऐसी अजीबोगरीब कार्रवाइयों के मामले सामने आते रहे हैं।
अब सवाल ये है
जब थाने में खड़ी कार भी सुरक्षित नहीं, तो आम जनता अपनी सुरक्षा को लेकर क्या सोचे?