डॉगी ने जन्मे बिल्ली की शक्ल वाले दो पिल्ले, ग्रामीण देखकर हुए हैरान

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 04:08 PM

dog gives birth to two cat like babies in rewa

रीवा में डॉगी ने जन्मे बिल्ली की शक्ल के दो बच्चे

रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छोटी पांती टोला में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, यहां एक डॉगी द्वारा दो बिल्ली के हुबहु शक्ल के बच्चों को जन्म देने का मामला सामने आया है। डॉगी ने तीन बच्चों को जन्म दिया है जो हुबहू बिल्ली के बच्चों की तरह और उनकी हरकते और आवाज भी बिल्ली की तरह हैं। उनकी मां भी तीनों बच्चों की एक ही तरह देखभाल करती है और कोई उन्हें छूने की कोशिश करता है तो काटने को दौड़ती है। इसकी जानकारी लगने के बाद अब इस अचंभे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है और हर कोई इन्हें देखकर हैरान है की ये कैसे हुआ।

PunjabKesariयह पूरा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पांती का है, जहां पर रामपाल पटेल के घर उनकी पालतू कुतिया ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिनमें से एक बच्चा तो कुत्ते के बच्चा की तरह दिखाई दे रहा है। लेकिन दो बच्चे हुबहू बिल्ली के बच्चों की तरह है उनकी हरकते और आवाज सब कुछ बिल्ली के बच्चों की तरह है। कुत्ते की तरह दिखने वाले बच्चे की आंख अभी नहीं खुली है, जबकि बिल्ली की तरह दिखने वाले बच्चों की आंखे खुल गई है। इनकी मां भी तीनों बच्चों को एक तरह से ही प्यार करती है और उनकी बराबर देखभाल करती है उन्हें अपने मुंह में पकड़कर ले जाती है। 

PunjabKesariइनकी मां तीनों को अपना दूध पिलाती है इन्हें अलग से कुछ खाने को नहीं दिया जाता इनकी मां किसी को भी पास नहीं आने देती और अगर कोई उसे पकड़ने की कोशिश करता है तो उसे काटने के लिए दौड़ती है। गांव के लोग भी इस अचंभे को देखने के लिए यहां पर आते हैं और हर कोई इन्हें देखकर हैरान हो जाता है की एक कुतिया कैसे बिल्ली के बच्चों को जन्म दे सकती है बहरहाल लोग इसे कलयुग से जोड़कर देख रहे है। हालांकि वेटनरी चिकित्सक इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे उनका मानना है की उन्हें देखने और जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे लेकिन तकनीकी दृष्टि से ऐसा नहीं हो सकता यह मामला अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!