Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Sep, 2024 06:14 PM
कोतमा वन परिक्षेत्र में स्थित डोला में दो भालू एक घर में घुस गए और वृद्ध महिला पर हमला कर दिया
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आने वाले कोतमा वन परिक्षेत्र में स्थित डोला में दो भालू एक घर में घुस गए और वृद्ध महिला पर हमला कर दिया, आपको बता दें कि दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर भालू घुसे थे। भालू के हमले से महिला के हाथ और पैर में चोट आई है, महिला को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दो भालू एक महीने से नगर परिषद डोला के आबादी वाले क्षेत्र में घूम रहे हैं और वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।
वार्ड क्रमांक 10 डोला में वृद्ध महिला घर के अंदर खाट पर सो रही थी ,अचानक दो भालू घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और कमरे में रखा सामान भालू खाने लगे तभी अचानक वृद्ध महिला की नजर पड़ी तो भालू ने उस पर हमला कर दिया और महिला को पकड़ कर भालू आंगन तक ले आए तत्काल पड़ोसी और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे इसके बाद भालू जंगल की तरफ भाग गए।