मुरैना में लकड़बग्घे ने दो बच्चों पर किया हमला, 1 की मौत

Edited By meena, Updated: 11 Jan, 2025 04:34 PM

hyena attacked two children in morena 1 died

रामपुर घाटी क्षेत्र के बातेड़ गांव के पास बांसुरी नाले किनारे बनी झोपड़ी में घुसकर एक लकड़बग्घे (जरख) ने दो बच्चों के चेहरे पर हमला कर दिया...

मुरैना (गजेंद्र तोमर) : रामपुर घाटी क्षेत्र के बातेड़ गांव के पास बांसुरी नाले किनारे बनी झोपड़ी में घुसकर एक लकड़बग्घे (जरख) ने दो बच्चों के चेहरे पर हमला कर दिया। जरख (लकड़ बग्घा) को खदेड़ने आए ग्रामीणों में से एक किसान को भी हाथ में काट लिया। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर किया है। वही जिला अस्पताल से शिवम कुशवाह को गंभीर हालत में रेफ़र किया था। लेकिन शिवम कुशवाह ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

ग्राम पंचायत बामसोली के मजरा बातेड़ निवासी कल्ला कुशवाह पत्नी लीला व बच्चे शिवम 11वर्ष व प्राचना 5 वर्ष के साथ बांसुरी नाले किनारे परमेश्वर के खोज नामक स्थान के पास झोंपड़ी बनाकर खेतों की देखभाल करते हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे कल्ला अपनी टपरिया से एक खेत की दूरी पर गेहूं में पानी दे रहा था तभी बांसुरी नाला किनारे होते हुए जरख, झोंपड़ी में घुस गया और झोंपड़ी में बैठे शिवम व प्राचना पर हमला बोल दिया। बच्चों की आवाज सुनकर कल्ला व उसकी पत्नी दौड़ते हुए आए। तब तक जरख ने बच्चों को गंभीर घायल कर दिया। कल्ला की आवाज पर पास में खेतों में काम कर रहा मातादीन दौड़कर लाठी लेकर आया। जरख इन सभी लोगों को वहां से निकलने नहीं दे रहा था। तभी कल्ला ने अपने गांव बातेड़ फोन कर सूचना दी। तब गांव से ट्रैक्टर भरकर एवं बाइक से ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने जरख को खदेड़ा तो उसने भोगीराम के बाएं हाथ पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने जरख से भोगीराम को छुड़ाया। परिजन ने 100 डायल व 181 पर रामपुर थाना प्रभारी को फोन किया लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ऐसे ग्रामीण घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली सबलगढ़ लेकर पहुंचे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!