Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 04:24 PM
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रशासन ने बिजली बिल न चुकाने वाले 59 लोगों के बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं...
मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रशासन ने बिजली बिल न चुकाने वाले 59 लोगों के बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रशासन के अनुसार, अधिकारियों द्वारा जब लोगों से बकाये का भुगतान करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बंदूकें दिखाकर उनपर दबाव बनाया।
जिलाधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया, “59 लोगों के बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। हमें विभाग (राज्य संचालित बिजली कंपनी) से लगातार जानकारी मिल रही है कि जब टीमें इन लोगों से मिलने जाती हैं तो ये अपने लाइसेंसी हथियार दिखाकर दबाव बनाते हैं।” अस्थाना ने बताया कि प्रशासन बकायेदारों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। मुरैना चंबल संभाग का मुख्यालय है।