चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये, पाकिस्तान भी जाती है सप्लाई...मीलिए MP के Pushpa भाऊ से...

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2025 08:42 PM

pushpa bhau who is earning lakhs of rupees by cultivating sandalwood in mp

पुष्पा में चंदन तस्करी करके पुष्पा भाऊ बने अल्लू अर्जुन की कहानी तो सब जानते हैं...

मैहर : पुष्पा में चंदन तस्करी करके पुष्पा भाऊ बने अल्लू अर्जुन की कहानी तो सब जानते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में रीयल लाइफ में एक ऐसा हीरो है जिसने अपनी मेहनत के दम पर बुलंदी हासिल की है। हम बात कर रह हैं त्योंधरी निवासी कृष्ण कुमार की। दरअसल, कृष्ण कुमार ने हाईटेक तकनीक से घर बैठे बैठे आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिये अपने कृषि उत्पाद को देश विदेश में स्थापित किया। वे अब मैहर जिले से इस बीज को पाकिस्तान साऊथ अफ्रीका जैसे देशों में बेच रहे हैं।

PunjabKesari

कृष्ण कुमार के मुताबिक, 3 साल पहले उसने यूट्यूब से चंदन के बीज से लाल और सफेद चंदन की खेती करना सीखा फिर उसके बाद खुद का चैनल बनाया। वह आज लाखों रुपये कमा रहे हैं और अपने बीज बेच कर देश विदेशों में लोगों को चंदन के पेड़ की खेती करना सीखा रहे हैं। उनका कहना है कि उसके जीवन का उद्देश्य खेती करना ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी कृषि के लिए प्रेरित करना है।

PunjabKesari

कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि उसकी खेती के बीज भारत के कोने कोने में जाते ही हैं। इसके अलावा पाकिस्तान, साऊथ अफ्रीका, बियतनाम जैसे अन्य देशों में भी निर्यात होता है। किसान की मानें तो सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो डालने के बाद ऑर्डर आते हैं और उसके बाद वह बीज की सप्लाई करते हैं जिससे लाखों में कमाई हो रही है।

PunjabKesari

कृष्णकुमार के अनुसार, वे यूट्यूब पर खुद का चैनल बना कर लोगों को चंदन की खेती करना सिखाते हैं इसके  साथ ही बीज का भी विक्रय करते हैं। उनका कहन है कि अगर हम चंदन की खेती करें तो आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं इसलिए चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेती के लिए प्रेरित कर खेती करना भी सिखाते हैं।

कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि वीडियो डालने के बाद उनके पास पाकिस्तान से भी आर्डर आया, कोई फ्राड न हो इसलिए पहले 2 किलो बीज सप्लाई किया मगर जब सब चीजें सही हो गई तो लेनदेन बन गया जिसके बाद अब तब भारतीय एजेंट के जरिये 25 किलो बीज सप्लाई हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!