Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2024 03:02 PM
अभिनेता अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में मूवी ने कई अच्छी अच्छी फिल्मों को पछाड़ दिया है...
दुर्ग (आशीष द्विवेदी) : अभिनेता अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में मूवी ने कई अच्छी अच्छी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसी का फायदा उठाते हुए छत्तीसगढ़ में लूटेरों ने एक सिनेमा घर से फिल्म पुष्पा 2 की तीन दिनों की लाखों की कमाई चोर लूट कर ले गए। शातीर चोरों ने गार्ड की कनपटी पर पिस्तौल रखकर पैसे लूटे और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
बेहद हैरान कर देने वाली घटना भिलाई तीन के मुक्ता टॉकिज में सोमवार तड़के करीब 4 बजे की है। यहां लूटेरों ने सुरक्षा कर्मी नोहर देवांगन को मारपीट कर एक कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में पहुंचे। यहां तिजोरी में रखे करीब 1.34 लाख रुपए और दो डीवीआर लूट कर ले गए। मुक्ता टॉकिज में पुष्पा-2 फिल्म लगी हुई है। इसकी कमाई ही तिजोरी में रखी हुई थी।
सुबह जब टॉकीज खुली तो स्टाफ वालों ने लूट की घटना की सूचना मैनेजर को दी जिसके बाद सिनेमा घर के मालिक ने भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी खंगाली जा रहे हैं, तो वही पुलिस ने दावा किया है, कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दे रहे हैं, जल्द ही पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले लेगी।