Edited By meena, Updated: 09 Jan, 2025 12:40 PM
लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है...
भोपाल: लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। प्रदेश की एक लाख 63 हजार महिलाओं का नाम इस योजना से कट जाएगा। महिला और बाल विकास विभाग इन बहनों का नाम इस योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया है। इसलिए इस बार ऐसी लाडली बहनों को 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी।
दरअसल, लाडली बहना योजना में शामिल इन एक लाख 63 हजार महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है। इसलिए महिला और बाल विकास विभाग ने इन्हें अपात्र घोषित किया है। जनवरी 2025 में 1.26 करोड़ महिलाओं को ही 1250 रुपए की किस्त मिल सकेगी। बता दें कि बीते साल 11 दिसंबर 2024 को 1.28 करोड़ महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया था उनके खाते में 1572 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन दो अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान यह राशि जारी की जाएगी। लाडली बहनों को मिलने वाली योजना की यह 20 वीं किस्त है।