Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jan, 2026 06:54 PM

अगर आप दोपहिया वाहन से घर से निकल रहे हैं और हेलमेट नहीं पहना है, तो सावधान हो जाइए।
MP News: अगर आप दोपहिया वाहन से घर से निकल रहे हैं और हेलमेट नहीं पहना है, तो सावधान हो जाइए। वहीं कार चालकों के लिए भी सीट बेल्ट और जरूरी दस्तावेज अनिवार्य कर दिए गए हैं.. भोपाल की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ दिया है और नियम तोड़ते ही चालान काटा जा रहा है।
460 ट्रैफिक जवान सड़कों पर तैनात
तेज रफ्तार और बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने एक साथ 460 ट्रैफिक जवान सड़कों पर उतार दिए। शहर के 16 प्रमुख पॉइंट्स पर स्पीडिंग और नियम तोड़ने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।
एक दिन में लाखों का चालान
बीते मंगलवार को चली कार्रवाई में तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, रेड लाइट जंप और अन्य नियम उल्लंघन पर करीब 1 लाख 35 हजार रुपए के चालान काटे गए। वहीं, पूरे दिन में 2 हजार से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
नए और पुराने शहर में चेकिंग
ट्रैफिक पुलिस की टीमें एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, लालघाटी, कोलार, करोंद, मिसरोद और अयोध्या बायपास समेत कई इलाकों में सक्रिय रहीं।
इस दौरान बिना हेलमेट, उल्टी दिशा में वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, ब्लैक फिल्म और ओवरस्पीडिंग पर खास नजर रखी गई।
सड़क हादसे रोकना प्राथमिकता
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शहर में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। हेलमेट और सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा के लिए हैं, नियमों का पालन करना जरूरी है। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और भी सख्त की जाएगी।
पुलिस की अपील:
घर से निकलने से पहले हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें—वरना चालान तय है।