जीतू पटवारी विधायकों के साथ पहुंचे निर्वाचन आयोग, बोले- 3 दिन में मतदाता सूची में 11 लाख नए नाम कैसे जुड़े

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2026 04:53 PM

jitu patwari reached the election commission with the mlas

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात...

भोपाल (इजहार खान) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में विधायक आरिफ मसूद, विधायक आतिफ अकील, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में मतदाता सूची में 11 लाख नए नाम जोड़े जाने और साथ ही लाखों कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायतें गंभीर चिंता का विषय हैं। यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और मताधिकार को कमजोर करने का प्रयास प्रतीत होती है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियम स्पष्ट हैं कि एक व्यक्ति सीमित संख्या में ही आपत्तियां दर्ज कर सकता है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों से यह तथ्य सामने आए हैं कि एक ही व्यक्ति द्वारा 200-200 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

पटवारी ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर भाजपा के BLA और कुछ BLO की मिलीभगत से मतदाताओं पर दबाव बनाकर फॉर्म-7 जबरन भरवाए जा रहे हैं, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग से स्पष्ट मांग की कि गड़बड़ी में संलिप्त BLO पर तत्काल कार्रवाई की जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, तथा निर्वाचन आयोग के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर नागरिक के मतदान अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और लोकतंत्र से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!