Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2024 05:13 PM
मदन सिंह मोटर पंप निकालने के लिए उतरा था लेकिन अचानक मदन डूब गया
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में खेत पर बने कुएं में मदन सिंह मोटर पंप निकालने के लिए उतरा था लेकिन अचानक मदन डूब गया, जिसके बाद देवलाल मदन को बचाने कुएं में उतर गया, इसके बाद देवलाल भी डूब गया दोनों बाहर नहीं आए तो वहां पर मौजूद बोधन सिंह जो मदन का भाई है। वह भी कुएं में उतर गया लेकिन घबराहट होने से उसने आवाज लगाई इसके बाद खेत पर धान का रोपा लगा रहीं महिला मौके पर पहुंची और रस्सी डालकर उसको बचाया गया और बाहर निकाल लिया।
तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीईआरएफ की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई, इसके बाद एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से शवों को बाहर निकाला गया है,कुएं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई है कोतवाली थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे और अन्य ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।