Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Mar, 2025 11:54 AM

शाजापुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आने वाले सुनहरा थाना क्षेत्र में प्याज से भरे लोडिंग वाहन में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, दो लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, घटना शनिवार सुबह की है। लोडिंग वाहन में प्याज भरा हुआ था और दोनों व्यक्ति प्याज को मंडी लेकर जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात वाहन ने सामने से लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी। सूचना पर सुनहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, सुनहरा थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और सड़क पर बिखरे पड़े प्याज को हटाया गया है।