चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे दो पीठासीन अधिकारियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Edited By Devendra Singh, Updated: 09 Jul, 2022 06:13 PM

two presiding officer death in road accident at shahdol

चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे दो पीठासीन अधिकारियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि  दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप घायल हो गए।

शहडोल (अजयारविंद नामदेव): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (three tier panchayat election 2022) के अंतिम चरण चुनाव की ड्यूटी सम्पन्न कर घर वापस लौट रहे कार में सवार दो पीठासीन अधिकारी (two presiding officer death in road accident) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, तो वही दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह ह्र्दयविदारक घटना जिले के जयसिहं नगर थाना क्षेत्र के ग्राम करकी की है। 

काम करके लौटते वक्त हुआ हादसा 

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (three tier panchayat election 2022) के तृतीय चरण में 8 जुलाई को जनपद पंचायत गोहपारू एवं बुढार में पंचायत चुनाव कराने एवं मतदान सामग्री जमा करा खुद के वाहन से ब्योहारी की ओर जाते वक्त सड़क दुर्घटना हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में बैठे दो पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई तथा दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है।

PunjabKesari

दो पीठासीन अधिकारियों की मौत 

मृतक पीठासीन अधिकारि श्रीकांत बहेलिया मतदान केन्द्र 108 केशवाही जनपद बुढार में ड्यटी लगी थी तो वही लक्ष्मीकांत पटेल पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र 102 धनौरा जनपद बुढार में ड्यटी लगी थी। इसी प्रकार घायलों में राजकिषोर पटेल मतदान अधिकारी क्रं.3 मतदान केन्द्र धनगंवा जनपद गोहपारू तथा रामसुशील पटेल मतदान अधिकारी क्रं.2 मतदान केन्द्र कुम्हारी जनपद बुढार ड्यूटी लगी थी। सभी एक कार में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे।

घायलों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा 

सड़क हादसे में पीठासीन अधिकारी श्रीकांत बहेलिया और लक्ष्मीकांत पटेल की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के परिजनों से चर्चा की। इसके साथ ही चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय उपचार प्रदान करने के निर्देष दिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!