Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Aug, 2024 03:09 PM
इंदौर जिले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बीच इन दिनों तीखी बयानबाजी जारी है, इसी बीच भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सुमित मिश्रा ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा आलोचना के नहीं बल्कि दया के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा अपने आका कमलनाथ के साथ भाजपा में आने के लिए कोशिश कर रहे थे।
लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं के ठुकराने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सुमित मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु और आगरा के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान में सज्जन वर्मा के लिए अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब देखना होगा की भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग कहां जाकर थमती है।