Edited By meena, Updated: 11 Jan, 2025 02:53 PM
इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर हुए हमले में राजनीति गर्माई हुई है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर हुए हमले में राजनीति गर्माई हुई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एमआईसी सदस्य और भाजपा वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव पर बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि पार्षद विवाद को लेकर बीते कल व्यापारी संगठनों ने बैठक की थी जिसमें रविवार को बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इसी बीच शनिवार सुबह एमआईसी सदस्य और भाजपा वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव ने अपने अभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।