Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2024 08:06 PM
कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के NH-46 पर बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में महिला-पुरुष की मौत हो गई थी। बाइक सवार सविता जाटव और सुरेश रघुवंशी को कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया और पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद सविता के परिजनों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर शव को जगतपुर चौराहा पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि पुलिस की लेटलतीफी के कारण वाहन फरार हो गया और घायलों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया।उन्होंने 25 लाख रुपए की सहायता राशि की मांग की। कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा दिया गया। आपको बता दें कि बुधवार की शाम को सविता जाटव और गुना के रहने वाले सुरेश रघुवंशी बाइक से शिवपुरी जा रहे थे तभी रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार महिला और पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई थी।