Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 02:19 PM
इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
इंदौर। (सचिन बहरानी): कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे देशभर में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हल्ला बोल किया है। इस मुद्दे को लेकर इंदौर में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और गृहमंत्री के बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गीता भवन चौराहे पर सद्बुद्धि धरने का आयोजन कर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा की।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अमित शाह का बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिया गया बयान असंवेदनशील और अपमानजनक है, जो हर वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को नकारा नहीं जा सकता और उनके प्रति इस तरह के बयान अति दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से इस बयान को लेकर माफी मांगने की भी मांग की है।