Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Dec, 2024 04:01 PM
गुना में कुएं में कूद गई महिला
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि महिला का पति उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में कूद गया और स्थानीय रहवासियों की मदद से उसकी जान बचा ली। जानकारी सामने आई है कि बूढ़े बालाजी निवासी गोविंद कुशवाह रविवार दोपहर अपनी बहन प्रवेश बाई के साथ जमीन के पैसों का बंटवारे करने को लेकर बातचीत कर रहा था।
गोविंद की पत्नि ने बंटवारे के रुपयों में अपना हिस्सा मांग लिया। गोविंद की बहन प्रवेश भाई ने अपनी भाभी यानी पूनम कुशवाह को पैसे देने से मना कर दिया।
इस बात से पूनम इतना नाराज हो गई कि वह तुरंत घर से बाहर निकली और बाड़ी में ही स्थित कुएं में कूंद गई। गनीमत यह रही कि गोविंद कुशवाह को तैरना आता था उसने पूनम के पीछे जाकर कुएं में छलांग लगाई और उसे डूबने से बचा लिया।
इसके बाद स्थानीय रहवासियों ने रस्सी से बांधकर एक पलंग भी कुएं में उतारा, जिसकी मदद से पूनम को बाहर निकाला गया। पति-पत्नी के बीच काफी देर तक विवाद चलता रहा। लोगों ने इस घटना को लेकर गोविंद की पत्नी पूनम के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई और उसे समझाइश भी दी है।