पत्नी के साथ मनाना चाहता था नया साल, पत्नी ने मना किया तो पति ने उठाया खौफनाक कदम

Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2025 01:36 PM

when wife refused to celebrate new year husband took a horrifying step

छतरपुर में 31 और नया साल मनाने के चक्कर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में 31 और नया साल मनाने के चक्कर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पत्नी के साथ नया साल मनाने की चाहत पूरी न होने पर पति ने जानलेवा कदम उठा लिया और जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है। जहां अब दोनों का नया साल अस्पताल के पलंग पर मन रहा है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बेड़री/गंज गांव का है। जहां हाल ही में हनी और विनीता की शादी हुई थी 26 साल की विनीता अपने घर मायके आई हुई थी और 31 दिसबंर को उसका 30 वर्षीय पति हनी सिंह उसे (अपनी पत्नी को) लेने उसके घर पहुंचा था। हनी की मानें तो वह अपनी पत्नी के साथ 31 और नया साल मनाना चाहता है और वह उसे लेने उसके घर ससुराल आया था और पत्नी से कहा कि वह अपने घर (ससुराल) चलो। इस पर पत्नी ने अभी उसके साथ जाने से मना कर दिया और कहा कि मनाना है तो यहीं मना लो (वह नया साल अपने मायके में ही मनायेगी) जिसपर पति नहीं माना और वह उसे चलने की जिद करने लगा, उससे बार-बार मनाता और ससुराल चलने के लिए कहता रहा, पर पत्नी नहीं मानी जिससे वह निराश और हताश हो गया और उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ का खा लिया और अपनी जान देने का प्रयास किया। पता चलने और हालत बिगड़ने पर परिवार (ससुराल) वाले उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गए। उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया और ईलाज चल रहा है। तो वहीं अब उसका नया साल अस्पताल के वार्ड और पलंग पर मन रहा है।

PunjabKesari

●पत्नी बोली बहुत चाहता है पति..

पत्नी विनीता की मानें तो उसका पति उसे बहुत चाहता है और उसके बिना नहीं रह पाता और वह इस बार नया साल उसके साथ मनाना चाहता था जिसके लिए उसने कहा मनाना है तो यहीं (मेरे मायके में ही) मना लो पर वह मुझे ससुराल ले जाना चाहता था जिसपर मैनें ससुराल जाने से मना कर दिया वह मनाते रहे मैं नहीं मानी तो गुस्से में आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया।

PunjabKesari

●अस्पताल के पलंग पर किया नया साल सेलिब्रेट..

अब आलम यह है कि दोनों का 31 और नया साल खराब हो गया है और अब हमारा नया साल ना मायके में मन रहा और ना ही ससुराल में अब वह अस्पताल के वार्ड और पलंग पर मन रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!