देवर संग भागी दो बच्चों की मां, पति पहुंचा थाने, बोला- सोना-चांदी, नगदी सब ले गई

Edited By meena, Updated: 25 Apr, 2025 05:58 PM

chhatarpur mother of two children ran away with brother in law

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रोज एक दो बच्चों कि मां चचेरे देवर संग फरार हो गई...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रोज एक दो बच्चों कि मां चचेरे देवर संग फरार हो गई। पति हल्काई कुशवाहा ने बताया कि मेरी 25 वर्षीय पत्नी कलावती कुशवाहा गांव के ही अखिलेश कुशवाहा के साथ भाग गई है। जो रिश्ते में मेरा चचेरा भाई लगता है। पति ने बताया कि हमारे दो बच्चे हैं जिनमें से एक बच्चे की उम्र 13 साल है जो अपने मामा के यहां है तो दूसरे बच्चे को वह अपने साथ ले गई है जिसकी उम्र लगभग 8 साल है। पत्नी अपने साथ 10000 नगर एवं कीमती आभूषण जिसमें सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, सोने की लॉकेट, चांदी की पायल, कमर का बिछुआ जिसका वजन 350 ग्राम है।

PunjabKesari

पीड़ित पति ने बताया घर के बाहर अखिलेश कुशवाहा स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया और मेरे साथ मारपीट कर पत्नी को लेकर चला गया। जिसको लेकर प्रार्थी ने थाने में जाकर आवेदन दिया है। वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

154/10

19.5

Sunrisers Hyderabad

Chennai Super Kings are 154 all out with 1 ball left

RR 7.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!