छतरपुर में नगर पालिका के CMO और सब इंजीनियर सस्पेंड, मजदूर की मौत और लापरवाही पर गिरी गाज

Edited By Desh sharma, Updated: 13 Jan, 2026 07:58 PM

the municipal cmo and sub engineer in chhatarpur have been suspended

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने नौगांव में निर्माणाधीन स्वागत द्वार गिरने के मामले में जांच दल के प्रतिवेदन पर नौगांव नगर पालिका के सीएमओ आरएस अवस्थी एवं सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया है। दोनों को कलेक्टर कार्यालय अटैच...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने नौगांव में निर्माणाधीन स्वागत द्वार गिरने के मामले में जांच दल के प्रतिवेदन पर नौगांव नगर पालिका के सीएमओ आरएस अवस्थी एवं सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया है। दोनों को कलेक्टर कार्यालय अटैच किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने वार्ड नं. 14 नौगांव निवासी ठेकेदार रमेश विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना नौगांव में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहसीलदार रमेश कौल को अधिकृत किया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में यह भी बताया गया कि निर्माणाधीन स्वागत द्वार के धराशायी होने में प्रथम दृष्टया साईट इलेक्ट्रीकल इंजीनियर द्वारा सिविल वर्क कराया जाना पाया गया है, जो इस कार्य के विशेषज्ञ नहीं है । साथ ही घटना के दौरान मौके पर अनुपस्थित रहे।

ठेकेदार द्वारा पूर्ण सावधानी तथा सुरक्षा उपायों के बिना 7 मीटर की ऊंचाई पर मजदूरों से कार्य कराकर मजदूरों की जान जोखिम डाली गई है, जिसकी परिणिति एक मजदूर राममिलन पिता गोरेलाल बुनकर (25) निवासी करारागंज की मौके पर मलबे में दबने से दुखद मृत्यु हुई तथा 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।

गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को नौगांव स्थित धौर्रा मन्दिर के पास निर्माणाधीन स्वागत द्वार का काम चल रहा था। तभी अचानक स्वागत द्वार भरभरा कर गिरने से 4 मजदूर दब गए थे। जिसमें से एक मजदूर राममिलन बुनकर निवासी करारागंज की मृत्यु हो गई थी और भानु कुशवाहा, धर्मेंद्र अहिरवार व संतु अहिरवार घायल हो गए थे। इनमें से संतु अहिरवार की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने संवदेनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही मृतक के परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी से 20 हजार रुपए और घायलों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की थी। साथ ही निर्माणाधीन स्वागत द्वार के धराशाई होने, गुणवत्ता एवं निर्माण एजेंसी के संबंध में जांच दल का गठन किया था।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!