Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 11:31 AM
शहडोल जिले में तेंदुआ गांव में सोन नदी में एक युवक मछली पकड़ने गया था।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तेंदुआ गांव में सोन नदी में एक युवक मछली पकड़ने गया था। युवक सोमवार की शाम को नदी में मछली पकड़ रहा था, तभी पानी के तेज बहाव में युवक बह गया, जब युवक घर पर लौटकर नहीं आया तो परिजन उसको तलाशने के लिए नदी के पास पहुंचे थे, परिजनों को पता चला कि युवक नदी के तेज बहाव में बह गया है, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और बुधवार को युवक का शव मिल गया।
बताया जा रहा है कि युवक का नाम भीमसेन है और युवक रोज की तरह सोमवार को भी मछली पकड़ने के लिए नदी में गया था। मंगलवार की सुबह युवक को तलाशने उसके परिजन पहुंचे, तलाश करते-करते नदी तक पहुंचे तो युवक के कपड़े नदी के किनारे देख परिजन समझ गए कि युवक नदी के तेज बहाव में बह गया है।
जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश शुरू की गई। मंगलवार की सुबह से शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला, बुधवार को एसडीआरएफ की आठ सदस्य टीम नदी में उतरी और तेज बहाव में बहे युवक की तलाश शुरू की गई, जिस स्थान पर युवक डूबा हुआ था वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में उसका शव मिला है जिसे बाहर लाया गया है।