Edited By meena, Updated: 04 Apr, 2025 08:09 PM
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बहू अपनी सास को बालों से पकड़कर घसीट रही है। इतना ही नहीं अपने मायके वालों को बुलाकर पति और सास की बुरी तरह पिटाई कराई। पति का कहना है कि मेरठ वाली घटना उसके साथ भी हो सकती है, उसकी पत्नी उसे और उसकी बूढ़ी मां को मार सकती है। उसका दावा है कि ये सबकुछ प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए है।
मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है। यहां रहने वाले विशाल बत्रा कारों के स्पेयर पार्ट की दुकान चलाते हैं। उनके मकान की कीमत 2-3 करोड़ के लगभग है। वे मकान में अपनी मां सरला बत्रा और पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। विशाल का आरोप है कि सास को जबरन वृद्ध आश्रम भेजने की जिद और प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए उसकी पत्नी उन दोनों को प्रताड़ित करती है। इतना ही नहीं पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने भी उनके घर पहुंच कर दोनों से मारपीट की और धमकाया। मारपीट और हंगामे का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

सीसीटीवी के मुताबिक, 1 अप्रैल की सुबह-सुबह पत्नी के मायके वालों के लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। सबसे पहले उनके ससुर ने उन पर हाथ उठाया। इसका विरोध करने पर उनके साले ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब विशाल की मां सरला बेटे को बचाने आई तो उसकी पत्नी आई और सास को बालों से पकड़कर पीटने लगी। बाद में मारपीट करते हुए सभी पक्ष घर के बाहर सड़क पर आ गए। वायरल सीसीटीवी में बहू अपने पति को लात घूसों से पीटती दिखाई दे रही है। हालांकि पड़ोसियों ने बीच बचाव किया और मामला शांत हुआ।

घटना के दूसरे दिन 2 अप्रैल को विशाल बत्रा अपनी मां के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई थी। इंदरगंज थाना पुलिस ने पति और उसकी वृद्ध मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इधर पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट मारपीट के शिकार मां बेटे एसपी ऑफिस पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।