भूपेश बघेल बोले- हारने के डर से गलत बयानबाजी न करे अमित शाह, भले ही सबूत देख लें

Edited By meena, Updated: 15 Apr, 2024 03:28 PM

amit shah should not make wrong statements due to fear of losing bhupesh

राजनांदगांव लोकसभा सीट की बात करे तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद से हाई प्रोफाइल सीट हो गई...

राजनांदगांव (देवेन्द्र गोरले): राजनांदगांव लोकसभा सीट की बात करे तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद से हाई प्रोफाइल सीट हो गई। चुनावी प्रचार को लेकर 14 अप्रैल शाम 7 बजे एक दिवसीय दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी डोंगरगढ़ पहुंचे, मां बम्लेश्वरी माता के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर गोलबाजार चौक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर बौद्ध समाज के अनुयायियों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत कर चुनावी प्रचार का सिलसिला जारी रखा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह खैरागढ़ में आम सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि गंगाजल लेकर झूठ बोलते हैं, महादेव के नाम को बदनाम एवं संविधान बदलने का भ्रामक प्रचार करने का काम करते हैं बघेल।

PunjabKesari

राजनांदगांव लोकसभा सीट के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता हैं। संविधान से सभी को ताकत मिलती हैं। जिसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है। संविधान की रक्षा हम सभी को करनी चाहिए। देश के गृह मंत्री अमित शाह के आरोप पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि अमित शाह जी सिर्फ लड़वाने का काम करते हैं। इनके ही सांसद ने संविधान बदलने की बात कही है। खड़गे जी के पूछने पर कहा था इस बार 400 पार की बात कहते हुए संविधान बदलने की बात कही 300 में भी सरकार चल सकती हैं। ये 400 पार क्यों करना चाहते हैं? संविधान बदलने के लिए!

PunjabKesari

सबसे बड़े घोटाले बाज हैं। ये लोग महादेव सट्टा अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है। मैंने कार्यवाही की तो मेरे ऊपर एफआईआर हुआ है। सबसे ज्यादा सट्टा, गौ तस्करों, शराब में चंदा भारतीय जनता पार्टी ने ली हैं। ये डबल ईंजन की सरकार है। केन्द्र और राज्य में इनकी सरकार है ये सट्टा वालों को संरक्षण दे रखे हैं।

सबसे बढ़ा इनका झूठ गंगा जल हाथों में लेकर शपथ जो लिया था। वो आर पी एम सिंग भाजपा के राज्य सभा का सदस्य हैं। उन्होंने कहा था कि 2500 रु. में धान खरीदेंगे। ऋण माफी करेंगे। भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि अमित शाह जी रिकॉर्डिंग देख लें हारने की डर में गलत बयानबाजी ना करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!