छत्तीसगढ़ में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, एक और मरीज ने तोड़ा दम
Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2024 01:43 PM
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्वाइन फ्लू से एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है...
अंबिकापुर (सोनू केदार) : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्वाइन फ्लू से एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक को रायपुर से इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से बुजुर्ग की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक मरीज उमाशंकर सोनी कोरिया जिले के ग्राम कटकोना का रहने वाला था। बुजुर्ग की मौत के बाद सरगुजा संभाग में स्वाइन फ्लू से मौत का आंकड़ा बढ़कर तीन हो गया है। मृतकों में दो कोरिया जिले से जबकि एक मौत अंबिकापुर जिले में हुई है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन ने वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि वायरोलॉजी लैब का और विस्तार किया जाएगा, ताकि यह किसी भी विषम स्थिति के लिए तैयार रहे।