पत्रकार मुकेश के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी छत्तीसगढ़ सरकार, पत्रकारों के लिए बनेगा चंद्राकर भवन

Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2025 06:55 PM

cg government will give rs 10 lakh assistance to journalist mukesh s family

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की जिनकी इस महीने की शुरुआत में...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की जिनकी इस महीने की शुरुआत में बीजापुर जिले में हत्या कर दी गई थी। पुलिस लाइन में हेलीपैड पर संवाददाताओं से बातचीत में साय ने कहा कि पत्रकारों के लिए एक भवन का निर्माण किया जाएगा और उसका नाम दिवंगत पत्रकार चंद्राकर के नाम पर रखा जाएगा। स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर की चट्टानपारा बस्ती में सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर के सेप्टिक टैंक में मिला था। साय ने कहा, ‘‘मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। पत्रकारों के लिए एक भवन का निर्माण किया जाएगा और उसका नाम उनके (मुकेश चंद्राकर के) नाम पर रखा जाएगा।''

मामले की छानबीन कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कहा है कि आरोपी सुरेश चंद्राकर बीजापुर में अपने सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर प्रसारित करने के बाद से नाराज था। मुकेश चंद्राकर ‘एनडीटीवी' समाचार चैनल के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे और यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन' संचालित करते थे, जिसके लगभग 1.59 लाख ‘सब्सक्राइबर' हैं। मुकेश चंद्राकर ने अप्रैल 2021 में बीजापुर के टकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से ‘कोबरा' कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमले में 22 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष इकाई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व में दावा किया था कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस से जुड़ा था। हालांकि, विपक्षी दल ने दावा किया कि सुरेश हाल में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गया था। राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आरोपी सड़क ठेकेदार का पंजीकरण निलंबित कर दिया है और उसे आवंटित ठेके रद्द कर दिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!