Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jan, 2025 07:01 PM
![cm distributed appointment letters to newly appointed employees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_18_59_436732880limkwaak-ll.jpg)
सीएम ने नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के रविंद्र भवन में राजस्व कृषि व पशुपालन विभाग के नवनियुक्त कर्मचारी व अधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ,राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश ने साइबर तहसील बनाने का काम किया है, हमें इस बात का गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री अपने आप को सेवक के रूप में जानते हैं।
मंत्री लखन पटेल को लेकर कहा कि यह लखन तो है पर इनके काम बलराम जी जैसे है। भोपाल जैसे नगर सहित हर नगर में गौ शाला खोली जाएगी। जिस घर में गौ कुल रहता है, वह हर घर गोकुल है जो भी नागरिक 10 गाय पलेगा उन्हें सरकार अनुदान देगी आज नए अधिकारी हमारे परिवार में शामिल होंगे आज कुल मिलकर 362 पदों पर नियुक्ति हो रही है।
अब हर महाविद्यालय में BSC एग्रीकल्चर होगी, दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है, सभी नव नियुक्त अधिकारियों को कहा की आप सब नई - नई संभावना को तलाश करें क्योंकि अपनी क्षमता को हम से बेहतर कोई नही जनता।