Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2024 08:10 PM
![indian cricketer shivam dubey became a fan of indori poha](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_20_10_42488124861-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मैच कल यानि 14 जनवरी को होना है...
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मैच कल यानि 14 जनवरी को होना है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया शनिवार सुबह इंदौर के होलकर स्टेडियम मैदान पर प्रैक्टिस करने पहुंची। प्रैक्टिस से पहले पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंदौरी पोहे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने ब्रेकफास्ट में पोहा ही खाया। वही प्रैक्टिस को लेकर कहा कि मेरे लिए लास्ट मैच काफी अच्छा था जिसमें मैं अच्छा कर पाया। अब मैं कोशिश करूंगा कि अगले मैच में भी अच्छा कर सकूं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_28_5546657271.jpg)
शिवम ने कहा वह बैटिंग से तो अच्छा कर पाए अब चाहते हैं कि बालिंग से भी अच्छा कर सके जिससे हम अगला मैच जीत जाएं। वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है। इस पर शिवम दुबे ने कहा कि जितना टी 20 खेलेंगे उतना टीम के लिए अच्छा होगा। वहीं उन्होंने इंदौरी पोहे की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर खाने पीने के लिए पहचाना जाता है यह मुझे पता है। शिवम ने कहा कि उन्होंने सुबह पोहा तो खा लिया है अब आगे देखिए क्या मिलता है। विराट कोहली को लेकर कहा कि मैं नहीं बता सकता वह कल खेलेंगे या नहीं वह साथ में आए जरूर हैं।