IPL 2025 : कोहली के आउट होते ही अरशद खान को छोड़ अरशद वारसी के पीछे पड़ गए कोहली के फैंस...

Edited By meena, Updated: 03 Apr, 2025 04:35 PM

ipl 2025 know who is arshad khan who got kohli out

आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया...

सिवनी (काबिज़ खान) : आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। आरसीबी की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेला। लेकिन विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्हें अरशद खान जो कि सिवनी मध्य प्रदेश के निवासी हैं ने अपने पहले ही ओवर में शिकार बनाया और कोहली केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए।

PunjabKesari

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली का विकेट बड़ा झटका था। लेकिन कोहली का विकेट झटकने के बाद सोशल मीडिया पर अरशद खान की चर्चा होने लगी है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर अरशद खान कौन हैं? बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान जो कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के निवासी हैं को मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने उस वक्त पहचाना था जब वह जूनियर लेवल क्रिकेट खेल रहे थे। उन्हें 2022 आईपीएल नीलामी में MI ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे। उन्होंने उन्हें अगले सीज़न के लिए बरकरार रखा, जहां अरशद ने 6 मैचों में 5 विकेट लिए, बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अगले सीज़न में खरीदा।

PunjabKesari

हालांकि, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ 33 गेंदों में 58* रन बनाकर अपनी हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्हें 2025 आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसमें उन्होंने अपने पहले ही ओवर में क्रिकेट सम्राट विराट कोहली का विकेट लेकर क्रिकेट प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित किया है। RCB के बीच हुए मैच में GT के गेंदबाज़ अरशद खान ने विराट कोहली का विकेट लिया तो विराट के फैन्स ख़फा हो गए। इंतहा तो तब हो गई जब विराटियन्स ने अरशद वारसी को अरशद खान समझकर उनके एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट करने शुरू कर दिया एक यूज़र अहाना शर्मा ने अरशद के पोस्ट में कमेंट किया कि विराट को आउट क्यों किया? ऐसे ही अन्य कमेंट अरशद वारसी के पोस्ट में देखने को मिले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!