Edited By meena, Updated: 11 Feb, 2025 06:55 PM
![laborer gave application to scindia to reduce the price of liquor](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_54_2959686313-ll.jpg)
शराबी को तो पीने का बहाना चाहिए, खुशी हो या गम..उसके लिए फिर चाहे पैसे कहीं से भी लाने हो..
शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : शराबी को तो पीने का बहाना चाहिए, खुशी हो या गम...उसके लिए फिर चाहे पैसे कहीं से भी लाने हो...लेकिन एक मजदूर की मानें तो उसका कहना है कि शराब थकावट दूर करने के लिए पीता हूं। ये तो थी शराब पीने की वजह...लेकिन शराब भी पीनी है और बचत भी करनी है ये मामला थोड़ा पेचीदा है। क्योंकि शराब का आदी मजदूर बचत भी करना चाहे तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मध्य प्रदेश के एक मजदूर ने शराब सस्ती करने की गुहार लगाई है। और इसके लिए उसने बाकायदा एक आवेदन भी दिया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोलारस में आयोजित सिंधिया जनता दरबार में एक मजदूर ने समस्त कोलारस वासियों के नाम से आवेदन दिया। मजदूर में अपने आवेदन में लिखा- महाराज... शराब की कीमत कम कराई जाए। उसने तर्क दिया कि मजदूरी से लौटने पर थकान कम करने शराब पीनी पड़ती है और शराब महंगी होने के कारण मजदूरी की राशि की बचत नहीं हो रही है। साथ ही भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में शराब की कीमत अधिक होने के कारण शराब नहीं पी पा रहे और सुबह थकान के कारण मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं।