रीना ने अहमद को ही क्यों लिखा पत्र… यह सोची समझी साजिश! NCERT की किताब पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

Edited By meena, Updated: 20 Sep, 2024 07:42 PM

ncert book accused of promoting love jihad

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में NCERT की पर्यावरण पुस्तक पर एक अभिभावक ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में NCERT की पर्यावरण पुस्तक पर एक अभिभावक ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए छतरपुर पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। यह आपत्ति डॉक्टर राघव पाठक नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई है। राघव पाठक का आरोप है कि NCERT की कक्षा तीसरी में पर्यावरण विषय के 17 नंबर पेज में उन्हें अपत्ति है इस पेज में चिट्ठी आई है नाम का एक शीर्षक है जिसमें रीना नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरताल आने का निमंत्रण देती है और अंत में लिखती है आपकी रीना।

PunjabKesari

लव जिहाद को मिलेगा बढ़ावा इसीलिए अपत्ति...

राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को लिखित में एक शिकायती आवेदन देते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। डॉक्टर राघव पाठक का कहना है कि उनकी बेटी कक्षा तीसरी में पढ़ती है। एनसीईआरटी की पर्यावरण पुस्तक की पेज नंबर 17 पर रीना नाम की लड़की अहमद नाम के लड़के को एक पत्र लिखती है और पत्र के अंत में वह लिखती है कि आपकी रीना जिस पर मुझे घोर अपत्ति है। एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है और अंत में वह अपने आप को उसका बताती है इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा बल्कि आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगी। एक ओर सरकार लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है दूसरी ओर एनसीईआरटी की यह किताब लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है मैं चाहता हूं कि इस पुस्तक के 17 नंबर पेज पर जिस चिट्ठी में अहमद और रीना का जिक्र है उसे बदल जाए या फिर इसे हटा दिया जाए क्योंकि मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हो।

PunjabKesari

वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है शिकायत...

मामले में खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा का कहना है कि डॉ राघव पाठक के द्वारा एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत आवेदन दिया है क्योंकि मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ही होगी|

PunjabKesari

राज्य से जुड़ा मामला राज्य सरकार को लिखना होगा ...

खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया जो कि मामला राज्य सरकार से जुड़ा हुआ है इसीलिए शिकायतकर्ता डॉ राघव पाठक को मैं इस बात की सलाह दी है कि अगर उन्हें एनसीईआरटी की पुस्तक पर किसी प्रकार की आपत्ति है तो उन्हें राज्य सरकार को भी लिखित में शिकायत करनी चाहिए फिलहाल उनके द्वारा जो शिकायत की आवेदन हमें मिला है वह हमने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है|

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!